गिरडीह, अगस्त 19 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी कर चोरी में गई दो मोटरसाइकिल बरामद की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सरिया एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ धनन्जय कुमार ने बताया कि यह मामला सरिया कांड संख्या 145/25 एवं 146/25 से जुड़ा है। 15 अगस्त को दर्ज इन मामलों में बाइक चोरी की घटना हुई थी। मामले की गुप्त सूचना, पुलिस की तकनीकी जांच के बाद सरिया के बलीडीह एवं विष्णुगढ़ में छापामारी के दौरान पुलिस ने 23 वर्षीय सीताराम यादव पिता राजू यादव, निवासी बलीडीह थाना सरिया जिला गिरिडीह तथा 24 वर्षीय मो. जमीऱ साह पिता जमीऱ हुसैन, निवासी किसतोबांध थाना विष्ण...