चंदौली, फरवरी 20 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर लीलापुर अण्डरपास के नीचे दो बाइक चारों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस ने दोनों बाइक चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के निर्देशन में सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बीते 17 फरवरी को मचिया कला निवासी रामअवध यादव की कचहरी के समीप स्थित बालिका इण्टर कालेज गेट से चोरी हुई बाइक के मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई में जुटी थी। इस बीच मुखबिर से सूचना पर लीलापुर अण्डरपास के नीचे 2 व्यक्ति के...