हरिद्वार, मई 19 -- ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को चोरी की चार बाइकों के साथ एक आरोपी को दबोच लिया है। बाइक चोरी के दो मुकदमे ज्वालापुर कोतवाली और दो मुकदमे अन्य थानों में दर्ज कराए गए थे। ज्वालापुर पुलिस ने बहादराबाद के सुल्तानपुरी माधुरी निवासी सुशील कुमार और नवल कोरी निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी सूखी नदी भूपतवाला की तहरीर पर बाइक चोरी के मुकदमे दर्ज किए थे। ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपी नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी बालाजी धाम के पास आनंद विहार कॉलोनी श्यामपुर को मय चोरी की बाइक के साथ सेक्टर-2 के पास निकट नेहरू युवा केंद्र से पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...