बागपत, दिसम्बर 9 -- चांदीनगर। गौना और लहचौड़ा गांव में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए लाखों के आभूषण और नगदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे मादक पदार्थ खरीदने के लिए चोरी करते है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों का मंगलवार को चालान कर दिया। गौना निवासी रोहित पुत्र सूरजपाल ने तहरीर देते हुए बताया था कि गत 7 दिसंबर की रात्रि एक बजे के करीब तीन अज्ञात चोर उनके घर में घुस आये और अलमारी का ताला तोड़ लाखों के आभूषण और एक लाख रुपये की नगदी चोरी कर ले गये। इसके अलावा लहचौड़ा निवासी नीरज पुत्र शोभाराम ने भी तहरीर देते हुए बताया था कि गत 6 दिसंबर की रात्रि उसके मकान में रखे संदूक का ताला तोड़ चोर सोने की अंगुठी चोरी कर ले गए। चांदीनगर पुलिस ने दोनों घटनाओं का मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश ...