हाजीपुर, अगस्त 5 -- पटेढ़ी बेलसर। बेलसर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजा पकड़ी गांव में छापेमारी कर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर वाली दो कार को जब्त किया है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुजा पकड़ी गांव निवासी मो जावेद के घर पर एक ही नंबर प्लेट लगी दो स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लगी है। जब पुलिस ने घर पर जाकर छापेमारी की तो मामला सहीं पाया। पुलिस एक गाड़ी जो चोरी का बताया जा रहा हैं को जब्त कर थाने ले आयी। वहीं दूसरी गाड़ी को सहीं पाया। बेलसर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामलें में मो जावेद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...