गुमला, फरवरी 15 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के टावर चौक के समीप स्थित पंजाबी गली में गगनदीप सिंह के घर मे चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्त में युवकों में आजाद बस्ती निवासी साहिल अंसारी व अम्बेडकर नगर निवासी असफाक खान शामिल है। पुलिस ने इन दोनो चोर के पास से तीन मोबाइल,सात हजार रूपया व चांदी के जेवर बरामद की है। जानकारी के अनुसार गगनदीप सिंह अपने सपरिवार बाहर गये थे। घर मे कोई नहीं थे। इसी दौरान 10 फरवरी की रात्रि घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने आस-पास में लगे कैमरे को खंगाला तो उसमे कुछ का चेहरा समने आया था। इसके बाद पुलिस छापेमारी कर साहिल व असफाक को पकड़कर पूछताछ की। दोनो ने पूछताछ के दौरान चोरी मे अपनी संलिप्ता स्वीकारी। वहीं उनके पास से तीन मो...