मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- रुस्तम नगर सहसपुर स्थित तो कॉलेज गेट के बाहर खड़े होकर लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। दरोगा छाया सिंह व कांस्टेबल प्रीति सिंह को सूचना मिली कि एक युवक रुस्तमनगर सहसपुर के पास स्थित स्कूल के पास गुजरने वाली छात्राओं पर अश्लील कमेंट कर रहा है। जिसकी वजह से युवतियां शर्म की वजह से परेशान है। सूचना के बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए बिलारी के मोहल्ला कोरियान हर्ष नगर निवासी अनेक पाल यादव पुत्र हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...