रुद्रप्रयाग, जून 30 -- आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन से 20 पेटी अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपंन कराए जाने के लिए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध शराब की धरपकड़ के लिए जरूरी निर्देश दिए थे। सोमवार को चौकी दुर्गाधार पुलिस ने चेकिंग के दौरान सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार से कुल 20 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह निवासी ग्राम जखनोली और बीर बहादुर निवासी ग्राम क्यूड़ी, जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में अपर उप...