अल्मोड़ा, दिसम्बर 8 -- अल्मोड़ा। देघाट पुलिस ने रविवार देर रात गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। रविवार देर रात को देघाट एसआई गंगाराम गोला ने टीम ने साथ वल्मरा के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरा सराईखेत की ओर से एक कार आती दिखाई दी। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश निवासी ग्राम महेशपुरा बाजपुर ऊधमसिंह नगर बताया। छानीबीन करने में कार में छह कट्टे रखे मिले। आरोपी ने कट्टों में जड़ी बूटी होने की बात कही। तलाशी ली तो सभी कट्टों से 86 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि गांजा उसे सराईखेत में एक व्यक्ति ने दिया था, जिसे रामनगर टांडा चौराहे पर एक व्यक्ति को देने को कहा था। बताया कि वह कार को काशीपुर से लाया था। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...