बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक तमंचा और चाकू बरामद किया गया। सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि छतारी थाना पुलिस शुक्रवार को चेकिंग कर रही थी। तभी नगलिया बंबा के पास बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। जांच में देखा गया कि बाइक पर कोई नंबर नहीं था और वह चोरी की थी। आरोपियों की पहचान छतारी के कमौना गांव निवासी आकाश और अलीगढ़ के बन्ना देवी निवासी आकाश पुत्र सौदान के रूप में हुई। आरोपियों के पास से एक तमंचा व चाकू बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...