रुडकी, अक्टूबर 6 -- त्योहारी सीजन के चलते बाजारों और सड़कों पर काफी भीड़ हो रही है। कुछ लोग भीड़ का फायदा उठाकर बिना लाइसेंस, बिना कागजात और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। मंगलौर पुलिस ने सोमवार को मंगलौर बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस ने अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट और संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की। इस दौरान करीब 12 से अधिक बिना नंबर प्लेट के वाहनों को सीज किया गया। लगभग 24 वाहनों का चालान किया गया। 12 से अधिक वाहनों पर तत्काल नंबर प्लेट लगवाने की व्यवस्था की गई। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने वाहनों पर सही नंबर प्लेट लगाने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख...