लातेहार, जून 17 -- लातेहार, प्रतिनिधि। आहतु थाना प्रभारी नवीन सिंहा के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने बिहार के गया जिले में जाकर अभियुक्त के घर इश्तिहार चिपकाया है। बता दे कि आहतु थाना कांड संख्या 02/023 धारा 370/371/34 ,बाल श्रम परिषद अधिनियम के अभियुक्त सुंदर कुमार उर्फ छिंदरा,(ग्राम पाई बिगहा,भोला स्थान,गया, बिहार) के घर इश्तेहार चिपकाया है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त कई दिनों से फरार चल रहा है। आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस के द्वारा जब्ती कुर्की के कार्रवाई की जाएगी। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद थी। हुसैनाबाद विधायक से मिले पूर्व राजद राज्य परिषद सदस्य लातेहार प्रतिनिधि। राजद के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रांची प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर हुसैनाबाद के विधायक संजय सिंह यादव से पूर्व राज्य परिषद सदस्य रंजीत यादव ने सोमवार को मुलाकत की...