बरेली, नवम्बर 12 -- बरेली। घर के बाहर खेलते समय लापता हो गए चार साल के बच्चे को प्रेमनगर पुलिस ने चार घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। बच्चा खेलते-खेलते बंद हो चुकी रेलवे लाइन की तरफ चला गया था। थाने में बच्चे को देखते ही उसकी मां बिलख पड़ी। जोशीटोला की रहने वाली महिला ने पुलिस को बुधवार को सूचना दी कि उसका चार साल का बच्चा घर के बाहर से लापता हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की। चौकी प्रभारी कानून गोयान के निर्देशन में पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में बच्चे की खोजबीन की। बच्चा बंद पड़ी रेलवे लाइन के पास मिला। उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...