रामपुर, जुलाई 10 -- कोतवाली पुलिस ने घायलों की तहरीर पर मारपीट करने वाले चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र का सकटुआ गांव निवासी इमरान अली अपने एक मित्र और परिजनों के साथ घायल अवस्था में कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस को तहरीर सौंपी और उनके साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान घायलों ने बताया कि गांव भैंसिया निवासी जुबैर खान उससे किसी बात को लेकर रंजिश रखता चला आ रहा है। इसी के चलते उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गांव गोदी के निकट उसे घेर लिया। यहां उन्होंने लाठी डंडों के साथ उसके व उसके मित्र के साथ जमकर मारपीट की। साथ ही उन्हें घायल अवस्था में घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने इस घटना से परिजनों को अवगत करवाया तो परिजन भी आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच गए। उधर, पुलिस ने सबसे पहले घा...