प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- कुंडा, संवाददाता। मानिकपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस ने एक गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मानिकपुर एसओ दीप नारायण ने गैंग लीडर सिब्बू सिंह उर्फ शुभम सिंह निवासी चौंसा कुंडा, कैफ पुत्र लईक निवासी मन्नान की बाजार कुंडा, सत्यम पांडेय उर्फ युग पांडेय निवासी बरई दुखछोर का पुरवा कुंडा, राहुल सिंह निवासी छितपालगढ़ देल्हूपुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इसी मामले में फरार आरोपी सत्यम पांडेय को आरक्षी हरेन्द्र सिंह की मदद से पुलिस ने देशराज इंदारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विधिक प्रक्रिया पूरी पुलिस ने न्यायालय भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...