नोएडा, नवम्बर 27 -- निक्की हत्याकांड ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। निक्की हत्याकांड में पुलिस की ओर से न्यायालय में पेश की गई चार्जशीट में आरोपी पति विपिन के अन्य महिलाओं से संबंध होने का जिक्र किया गया है। घटना के समय आरोपी विपिन के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें बताया गया था कि वह प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया था। दरअसल, निक्की को आरोपी पति के दूसरी महिलाओं से संबंध होने की बात पता चल गई थी। इसका विरोध करने पर आए दिन विपिन द्वारा निक्की से विवाद कर मारपीट की जाती थी। सास दया, ससुर सतवीर और जेठ रोहित से यदि निक्की शिकायत करती थी तो सभी आरोपी विपिन के पक्ष में ही खड़े हो जाते थे। हालात बिगड़ते गए और आखिरकार आरोपियों ने साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...