मेरठ, नवम्बर 13 -- जानीखुर्द। जानी थाना क्षेत्र के एक गांव में चाची द्वारा संपत्ति के लालच में अपनी भतीजी के साथ अमानवीय व्यवहार कर प्रताड़ित करने के मामले में मंगलवार देर रात पुलिस ने आरोपी चाची को धर दबोचा। बुधवार को पुलिस ने चाची को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने चाची को 14 दिन का रिमांड पर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बारह साल की बच्ची के मां बाप नहीं है। बच्ची अपने चाचा-चाची और दादी के साथ रह रही थी। तीन दिन पूर्व गांव स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने गई बच्ची को बदहवास हालत में देखकर शिक्षिकाओं ने पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों ने बच्ची के निजी अंगों में कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की पुष्टि की थी। जानकारी पर शिक्षिकाओं के पैरों तले जमीन निकल गई थी। बाद में स्कूल की शिक्षिका ने घटना ...