मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- पुरकाजी- जहीरपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक आरोपी से चाकू बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस शनिवार की रात जहीरपुर कट पर चेकिंग कर रही रही थी। पुलिस ने चेकिंग में एक युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी गुलशेर पुत्र दोस्त मौहम्मद निवासी तेजलहेडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी चाकू लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...