मेरठ, जनवरी 17 -- दौराला। थाना पुलिस ने दौराला बाजार में बसंत पंचमी पर्व को देखते हुए चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर दुकानों पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने व्यापारियों और उपस्थित ग्राहकों को चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों की जानकारी देते हुए दुकानों पर जागरुकता और चेतावनी बोर्ड लगवाए। पुलिस ने चाइनीज मांझा नहीं बेचने की अपील करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर चाइनीस मांझों से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए बाजार में मांझा और पतंग बेचने वाले दुकानदारों की दुकानों पर जांच पड़ताल की गई। सरधना रोड बाजार, मिल बाजार, लावड़ रोड बाजार में पतंग और मांझा विक्रेताओं की दुकानों पर चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने पर कार्रवाई के नोटिस बोर्ड लगवाए गए। विक्रेताओं और दुकानों पर मिले ग्रा...