इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- इटावा, संवाददाता। पुलिस ने रात में सड़कों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान दो पहिया, चार पहिया जो भी वाहन संदिग्ध स्थिति में नजर आया उसको रोक कर तलाशी ली गई। 6 दिसंबर के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने अपने क्षेत्र की मुख्य सड़क पर रात को भ्रमण किया। आने जाने वाले लोगों से बात की और वाहनों पर विशेष नजर रखी। इस दौरान जिस वाहन की गतिविधियां संदिग्ध लगी उसको रोक कर वाहन की पूरी तरह तलाशी ली गई। इसके साथ ही वाहन चालकों को नियमों का पालन करके वाहन चलाने की हिदायत भी दी गई। शहरी क्षेत्र में भी कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने कई स्थानों पर वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनता को सुरक्षा का अहसास कराए जाने के लिए और अपराधों की रोकथा...