हरिद्वार, मई 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर पुलिस ने हरिलोक तिराहा, जटवाड़ा पुल, रानीपुर मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग कर 61 वाहनों के चालान कर 33 हजार रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही चार वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है। जबकि यातायात पुलिस स्कूलों में जाकर भी छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ा रही है। इसके बाद भी काफी वाहन चालक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चला रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...