गोरखपुर, मई 15 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद चिलुआताल पुलिस ने क्षेत्र के ग्रामसभा सिक्टौर में चल रही कच्ची शराब के कारोबार दो लोगों को गिरफ्तार कर बड़े पैमाने पर सामान नष्ट कर दिया है। गुरुवार को चिलुआताल पुलिस गांव में पहुंचे तो श्रेया कुमारी (15) पुत्री कमलेश निवासी सिक्टौर एवं सुनीता पत्नी संजय निवासी सिक्टौर को शराब बनाते समय पकड़ लिया। महिला दरोगाओं ने दोनों कारोबारियों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसके अलावा पुलिस ने कारोबारियों के संसाधनों एवं संयत्रों को तोड़फोड़ कर नष्ट करने के बाद उनके लहन को भी नष्ट कर दिया। पकड़ी गए सुनीता पत्नी संजय निवासी सिक्टौर के पास से 20 लीटर कच्ची शराब यूरिया एवं नौसादर भी बरामद कर दिया। साथ ही मुकदमा कायम कर आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्...