मेरठ, सितम्बर 12 -- सोतीगंज बाजार की सड़क पर ऑटो स्पेयर पार्ट्स व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया। ट्रैफिक पुलिस और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए अतिक्रमण हटाया तो चंद घंटे में ही यह सड़क चौड़ी नजर आने लगी। पुलिस ने व्यापारियों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सोतीगंज में सैकड़ों स्पेयर पार्ट्स और दर्जनों दोपहिया वाहन मैकेनिकों की दुकानें हैं। इन्होंने सड़क पर अतिक्रमण करके पूरा बाजार सजाया हुआ है। अतिक्रमण के चलते सड़क पर जाम के हालात बने रहते हैं। विरोध करने पर यहां कई बार विवाद भी हो चुका है। गुरुवार को सदर बाजार पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से इसी सड़क पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। पुलिस ने सड़क पर रखे सामान को हटाते हुए दोनों साइड खाली करा दी...