देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, निज संवाददाता: रविवार को पुलिस ने 90 स्थानों पर नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 819 वाहनों का 11 लाख रुपये का चालान किया गया। मोबाइल पर वाहन के ई-चालान का मैसेज जाते ही वाहन चालकों में खलबली मच गई। एसपी के निर्देश पर हर सर्किल में सीओ के नेतृत्व में नाकाबंदी चेकिंग अभियान चलाया गया। भाटपाररानी में सीओ शिव प्रताप द्वारा बनकटा पुलिस के साथ बनकटा थाना क्षेत्र में व सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी के नेतृ़त्व में सदर कोतवाली क्षेत्र में बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। नाकाबंदी चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई करना, मोडिफाइड साइलेंसर वाले दोपहिया वाहन पर कार्रवाई करने का था। चेकिंग के दौरान 2893 व्यक्तियों की जांच की गई। शराब पीकर वाहन...