हाजीपुर, जुलाई 31 -- पटेढ़ी बेलसर। संवादसूत्र बेलसर थाना क्षेत्र के चकबाजा गांव में बेलसर पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना छापेमारी कर चोरी का दो मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालगंज-2 गोपाल मंडल ने बताया कि बेलसर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चकबाजा गांव में एक मुर्गा फॉर्म पर फार्म मालिक एवं दो अन्य संदिग्ध किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस द्वारा त्वरित की गयी और मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर तीनों फरार हो गये। वहीं पुलिस ने मुर्गा फार्म से दो मोटरसाइकिल बरामद की। जिसमें एक पैसन प्रो है तथा एक बिना नंबर प्लेट लगी स्पलेंडर प्लस है। उन्होंने बताया कि जांच उपरांत पता चला कि लालगंज थाना क्षेत्र से 2025 में दोनों मोटरसाइकिल की ...