जौनपुर, अगस्त 8 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर क्षेत्र के भगरी गांव में बुधवार की शाम पुलिस ने दो बदमाशों को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक झपटमारी के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। थाना प्रभारी जलालपुर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक रोहित राज व अमरनाथ यादव राजेपुर बाजार में पुलिस बल के साथ चक्रमण कर रहे थे। उसी समय दो व्यक्ति भगरी की तरफ से अपनी सफेद रंग की अपाचे बाईक से आ रहे थे। तेज रफ्तार होने पर पुलिस ने उन्हे रूकने के लिये कहा गया तो वे दोनों भागने लगे। पुलिस ने उन्हे सई नदी पुलिया से कुछ आगे जाने पर घेराबंदीकर पकड़ लिया गया। पुछताछ में युवकों ने अपना नाम साहिल कुमार उर्फ बाला व अमित यादव उर्फ गोलू निवासी भगरी बताया। दोनों युवक थाना क्षेत्र में घटित झपटमारी के एक मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने दोनों युवको...