पौड़ी, नवम्बर 22 -- पौड़ी पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की। इस संबंध में एसएसपी ने पहले ही पुलिस को अभियान को लेकर निर्देश दिए है। इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में पुलिस ने छात्रों की सहमति के बाद सीएमओ द्वारा गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छात्रों का नशा मुक्ति एवं मानसिक स्वास्थ्य मेडिकल परीक्षण (ड्रग डिटेक्शन) करवाया। पुलिस और हेल्थ टीम ने अभियान के संबंध में छात्रों को जानकारी दी और उनकी काउंसलिंग की। छात्रों को टोल फ्री नं 1933 मानस पोर्टल, ड्रग्स संबंधी अपराधों के बारे में भी बताया। कोतवाली प्रभारी रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि अभियान को अन्य शैक्षिक संस्थानों में चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...