फिरोजाबाद, जुलाई 18 -- थाना दक्षिण पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर लूट के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूट का सामान व असलहा बरामद किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण ने सूचना पर दबिश देकर दो लूट के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को बडी बाउन्ड्री लालऊ के पास खाली पडे मकान बिहारीपुर रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों के नाम शिवम पुत्र राजीव निवासी सन्तनगर थाना लाइनपार तथा हिमांशु पुत्र राकेश निवासी गली नंबर 4 राजपूताना थाना दक्षिण बताए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...