चम्पावत, मई 25 -- टनकपुर। पुलिस ने एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर मनिहारगोठ रेलवे अंडरपास के पास मुख्य सड़क पर पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति स्मैक के साथ पकड़ा गया। आरोपी अजय राम (36) निवासी ग्राम नगला तराई जिला ऊधमसिंह नगर हाल निवासी वार्ड नंबर छह टनकपुर के खिलाफ कोतवाली एनडीपीएस अधिनियम की धारा 08/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, दिनेश कार्की आदि शामिल थे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...