सिद्धार्थ, अगस्त 31 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के नदवलिया गांव में शनिवार को पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चोरियों पर अंकुश लगाने में सहयोग मांगा। चौपाल में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवक- युवतियां शामिल हुए। थानाध्यक्ष कठेला समय माता अभय सिंह ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण तभी संभव है जब ग्रामीण सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि युवाओं का एक समूह बनाकर गांव में गश्त कराया जाएगा, जिसमें पुलिस का भी सहयोग रहेगा। इस कदम से अवांछित तत्वों पर निगरानी आसान होगी। उन्होंने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से मनाने की अपील भी की। छोटी- छोटी समस्याओं को समय रहते प्रशासन तक पहुंचाया जाए ताकि किसी बड़ी घटना को टाला जा सके। पुलिस ने भरो...