मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- कोतवाली पुलिस ने एक युवक पर गोली चलाने वाले आरोपी को मस्कट के साथ हिरासत में लिया है। पकडा गया आरोपी पर पुलिस ने गैगेंस्टर में भी कार्रवाई की हुई है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया। गांव चांदसमंद में पिछले दिनों दो युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर तमंचे से गोली चल दी थी जिसमे दो आरोपियों पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कोतवाल दिनेश कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने सफेदा रोड से हमले में वांछित चल रहे आरोपी रितिक पुत्र रिषीपाल निवासी चांदसमंद को हिरासत में लिया है। पकडे गए आरोपी के पास से पुलिस ने मस्कट बरामद की है। पकडे गए आरोपी पर कई केस दर्ज बताएं है जिसमे एक एक केस में पुलिस ने आरोपी पर गैगेंस्टर में लगाई हुई है। पकडे गए आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...