हरदोई, नवम्बर 9 -- हरदोई,संवाददाता। थाना शाहाबाद पुलिस ने फायरिंग की घटना में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार छह नवम्बर 2025 को किसान नेता राहुल पुत्र रामदेव निवासी ग्राम तड़ेर ने थाना शाहाबाद में तहरीर दी थी। इसमें कहा था कि गांव के ही कमलेश पुत्र बल्कू एवं उसके पुत्र ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर तमंचे से फायर कर जान से मारने का प्रयास किया। इस घटना के संबंध में थाना शाहाबाद पर मुकदमा सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने दोनों नामजद अभियुक्तों को ग्राम मंगलीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्ता...