जौनपुर, जून 19 -- खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव निवासी आशिक उर्फ आसिफ पशु तस्करी के आरोप में वांछित चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी मुन्ना राम घुरिया ने बताया कि बुधवार की भोर में सूचना मिली कि वांछित आरोपित उक्त पुलिया के पास मौजूद है। वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जानकारी होते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से उसे दबोच लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...