सहारनपुर, मई 18 -- गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है। शाहजहांपुर सर्विस रोड पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उसे गांव की तरफ से एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने शक होने पर उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को सामने देख व्यक्ति रुकने की बजाय बाइक को मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच उसकी बाइक गिर गई। वह बाइक को छोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की और जंगल ग्राम हैदरपुर के आम के बाग में घुस गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गुलशेर उर्फ काला उर्फ बाल्लू पुत्र जरीफ उर्फ बिजय निवासी पभारी थाना जठलान...