मुजफ्फर नगर, मई 24 -- कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे आरोपियों को पकडा है। पकडे गए आरोपियों से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को वांछितों को पकडने का अभियान चलाया गया। हाईवे स्थित शिवा ढाबे के समीप से गैगेस्टर में वांछित चल रहे आरोपी चांद कुरैशी पुत्र शरीफ निवासी बना सराय मेरठ को पकडा है। आरोपी पर गोवध समेत तीन मुकदमे दर्ज है। पिछले दिनों आरोपी पर गैगेंस्टर में भी कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा राहुल उर्फ तिगडी पुत्र पदम सिंह निवासी गांव पिपलहेडा,महेश पुत्र बाबू निवासी चांदसमंद ओर मोहित सोम पुत्र पवन सोम को हिरासत में लिया है। पकडे गए सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...