फिरोजाबाद, मई 27 -- थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने गैंगस्टर के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना मक्खनपुर ने पुलिस बल के साथ चैकिंग के दौरान कोटला पुल के नीचे थाना रामगढ़ से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों के नाम निखिल पाराशर पुत्र भूरेलाल पाराशर निवासी ग्राम मीतपुरा थाना फरिहा तथा अनूप कुमार शर्मा उर्फ रूद्रा पण्डित पुत्र सुनील निवासी ग्राम श्रीराम गढी थाना नारखी बताए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि निखिल व अनूप की गैंगस्टर के मामले में तलाश थी। उन पर कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी के आधार पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...