बुलंदशहर, जुलाई 30 -- मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने गेहूं कटर मशीन चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के कब्जे से चोरी की गई गेहूं कटर मशीन व वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है। सीओ प्रखर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 27 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के गांव घनसूरपुर में किसान कुंवरपाल सिंह की गेहूं कटर मशीन चोरी हो गई थी। इस संबंध में पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई थी। पुलिस को मंगलवार सुबह हाजीपुर रजवाहे के पास चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई। मौके से थाना जहांगीराबाद के गा...