बरेली, जून 14 -- फोटो संख्या 06 मीरगंज। शनिवार को सात वर्षीय बालक लोगों को अकेला घूमता मिला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बालक से पूछताछ की। उसने पुलिस को अपना नाम मयंक बताया। पुलिस ने मंयक के फोटो को सोशल मीडिया पर डाल कर गुमसुदा बालक के मीरगंज थाने में होने की सूचना दी। सोशल मीडिया पर फोटो देखकर उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा कर बताया मयंक पुत्र देवेंद्र मोहल्ला स्वालेनगर किला बरेली का निवासी है। वह दियोरिया अब्दुल्लागंज में अपने नाना चंद्रसेन के घर आया था। पुलिस की सूचना पर नाना व मामा ओमकार थाने पहुंच गए। पुलिस ने मयंक को उनके सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...