मऊ, मार्च 10 -- मधुबन। पुलिस ने पूर्व में गायब हुए चार मोबाइल को बरामद कर उसके वास्तविक मालिकों को थाने बुलाकर रविवार को सौंप दिया है। बरामद चारों मोबाइल की अनुमानित कीमत 70 हजार है। पीड़ित लोगों द्वारा इसकी रिपोर्ट स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी। अपने खोए मोबाइल को पुन: वापस पाकर इनके चेहरे ख़ुशी से दमक रहा था। इन्होने इसके लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया। शैला देवी निवासी सुवाह का 15 हजार कीमती मोबाइल गांव में ही चोरी हो गया था। मंगरू निवासी कटघराशंकर का 20 हजार कीमती मोबाइल गुम हो गया था। अंकबीर निवासी मीरपुर बीबीपुर का 20 हजार कीमती मोबाइल चोरी हो गया था। मंशा देवी निवासी टमठा दुबारी का 15 हजार कीमती मोबाइल चोरी हुआ था। प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुए सभी मोबाइ...