रामपुर, सितम्बर 6 -- थाना अजीमनगर के गांव भोट बक्काल में शुक्रवार को खेलते-खेलते घर से गायब हुई दो वर्षीय बालिका पुलिस ने दो घंटे के अंदर ढूंढकर माता पिता को सौंप दिया। थाना अजीमनगर के गांव भोट बक्काल निवासी प्रेम सिंह शुक्रवार को नगर में अपनी रिश्तेदारी में आया था। उनके साथ उनकी दो वर्षीय बेटी नितिया भी थी। बालिका खेलते खेलते घर से बाहर निकल गई और गुम हो गई। पिता एवं उसके रिश्तेदारो ने काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नही लग सका। जिस पर पिता कोतवाली पहुंच गया और गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी। कोतवाल प्रदीप मलिक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने कस्बे में लगातार भ्रमण कर लोगों को बच्ची की तस्वीरें दिखाते हुए अथक प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और लापता बालिक...