रुडकी, जुलाई 19 -- दो गुमशुदा बच्चियों को तलाश कर पलिस ने उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। नारसन बॉर्डर पर शनिवार सुबह आठ वर्षीय बच्ची देखी गई। खोजबीन के बाद पुलिस को उसके पिता सचिन निवासी मुजफ्फरनगर की जानकारी मिली। पुलिस ने सचिन से संपर्क किया और उन्हें नारसन बॉर्डर चौकी पर बुलाया। दूसरी घटना में शनिवार दोपहर बाद पुलिस सहायता केंद्र नहर पुल मंगलौर पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना मिली कि 11 वर्षीय बच्ची निवासी बागपत हाईवे पर परिजनों से बिछड़ गई है। मंगलौर पुलिस ने काफी खोजबीन की। इस दौरान बच्ची गुड़ मंडी के पास पुलिस को सकुशल मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...