श्रावस्ती, जून 14 -- इकौना, संवाददाता। तीन दिन पहले जमीन के विवाद में हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा कुम्हरगढ़ी में गुरुवार को आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। जमीन पर जब्बार पुत्र कल्लू का कब्जा था। इसी जमीन पर दूसरे पक्ष का नसीम पुत्र मंसूर अपना दावा कर रहा था। जब्बार अपने कब्जे की जमीन पर दीवार उठवा रहा था। इस पर नसीम अपने अन्य साथियों के साथ आकर दीवार गिराने के साथ ही मारपीट करने लगा। मारपीट में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हुए थे जबकि जब्बार की मौत हो गई थी। मृतक जब्बार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में...