संभल, जून 24 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के एक गांव की युवती करीब 2 वर्ष 3 माह पूर्व घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने युवती के उत्तराखंड के हरिद्वार से बरामद कर लिया है। गांव निवासी युवती 23 मार्च 2023 को अचानक गांव से गायब हो गई थी। परिजनों ने युवती के गायब होन के बाद कई दिन रिश्तेदारी आदि में तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पिता ने 29 मार्च 2023 को थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से अब तक पुलिस लगातार युवती की तलाश कर रही थी। लगातार सुरागकसी के चलते पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस को युवती के उत्तराखंड के हरिद्वार में होने की जानकारी मिली। पुलिस युवती के परिवार की एक महिला को लेकर हरिद्वार पहंची और रविवार...