शामली, अगस्त 5 -- गढी हसनपुर में पहरा दे रहे लोगों से संदिग्ध को छुड़ाने वाले वर्दीधारियों की घटना को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुये सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस ने घटना के बाद रात्रि के समय में गांव दर गांव जाकर पहरा दें रहे लोगों से संवाद किया और आपातकालीन फोन नम्बरों के साथ अधिकारियों के मोबाइल नंबर को साझा किया। उन्होंने अफवाहों फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटने की बात कही। साथ ही इस किसी से मारपीट नहीं करने की सलाह दी है। हिन्दुस्तान अखबार ने सोमवार के अंक में शीर्षक '' पहरा दे रहे लोगों से वर्दीधारी ने संदिग्ध को छुड़ाया'' खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कराया था और चोरों के डर व ड्रोन के शोर की आवाज को पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचानें का काम किया था। जिसके बाद पुलिस की गहरी नींद टूटी और हरकत मे आई पुलिस ने रात्रि में पहरा...