बिजनौर, अक्टूबर 3 -- पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत गांव बासोंवाला में हुई गोष्ठी में उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा व साइबर अपराध से बचाव के टिप्स दिए गए। शुक्रवार को गांव बासोंवाला के प्राथमिक विद्यालय में हुई मिशन शक्ति की गोष्ठी में थाना प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शेखर चौधरी, आशीष कुमार, दानिश, महिला पुलिसकर्मी अंजू रानी ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा व साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताते हुए साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के उपयोग, नारी सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने छेड़छाड़, उत्पीड़न या किसी भी साइबर अपराध की स्तिथि में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने गांव में प्रभात फेरी भी निकाली। थाने की एंटी रोमियो टीम ने कस्बे में भ्रमण भी किया और बाजार में ...