चंदौली, अगस्त 13 -- चंदौली, संवाददाता। जिले की पुलिस टीम ने मंगलवार को सरकारी भांग की दुकान और आसपास क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गांजा बिक्री करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही 3.572 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने पकड़े आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर और एएसपी ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को सरकारी भांग की दुकानों और उसके आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग करते वक्त अहिकौरा ग्राम में सरकारी भांग की दुकान पर एक, अलीनगर रोड पर स्थित दुकान ग्राम नागे...