मेरठ, अगस्त 14 -- टीपीनगर पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 510 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। बुधवार को पुलिस टीम ने आरोपी को मलियाना बंबा पुलिया के पास से जानी ग्राम नेक निवासी हनी चौहान को पकड़ लिया। आरोपी के पास से अवैध गांजा और बाइक बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। उधर टीपी नगर थाना प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा का कहना हैं कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...