रुद्रपुर, अगस्त 7 -- काशीपुर संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 10.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश करेंगे। बुधवार की रात एसआई मनोज धौनी, एसआई सुनील सूतेडी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम जब डिजाइन सेंटर के पास पहुंची। तब उनको एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसको उन्होंने रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा। जिस पर पुलिस ने दौड़कर उसको पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10.40 ग्राम स्मैक बराबर हुई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम फैजान पुत्र अनीश निवासी अल्ली खां बताया।साथ कहा कि वह यह स्मैक अल्ली खां निवासी शराफत से लिया है। जिसको वह बेचने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार ...