गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। जमानियां कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की भी जांच किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को नए कानूनों या अन्य सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना और उन्हें संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि लोगों को यह महसूस कराया गया और कहा की पुलिस उनके लिए मौजूद है और उनकी सुरक्षा के लिए सतर्क है। इस दौरान दुर्गेश तिवारी, सुधीर शुक्ला, अभय कुमार तिवारी, रतन सरोज ...