प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- झूंसी, संवाददाता। शास्त्री पुल पर मंगलवार सुबह लगे भीषण जाम में फंसने से गर्भवती सीमा की मौत हो गई थी। मामले की सुर्खियां बनने पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। झूंसी पुलिस बुधवार को मृतका के घर बनी गांव पहुंची और उसके परिजनों से जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस ने जाम में फंसने की पुष्टि न होने की बात कही है और महिला के गर्भ में पहले ही शिशु की मौत का दावा किया है। जबकि, मृतका के परिजनों ने डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे होने का दावा किया है। पीड़ित परिजनों में पुलिस और डॉक्टरों की लापरवाही की उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। सरायइनायत थाना क्षेत्र के बनी गांव निवासी राजगीर सूर्यकांत गौतम की गर्भवती पत्नी 32 वर्षीय सीमा को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन कार से लेकर निकले, लेकिन शास्त्री पुल पर भीषण जाम...